Tuesday, November 26, 2013

एक तरफ विरोध और दूसरी तरफ टैक्स वसूली के आयोजन

प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली में कांग्रेसी पार्षद भी आगे रहे 
लुधियाना: हालांकि लोग अकाली सरकार के खिलाफ थे। उन्हें लगता था कि यह टैक्स लगा कर उन्हें मालिक मकान होने के बावजूद किरायेदार बना दिया गया है।   उस समय केंद्र में यूं पी ए सरकार थी और अकाली दाल का प्रचार था कि यह टैक्स केंद्र सरकार ने लगवाया है।

ऐसी हालत में कांग्रेस के पार्षद बड़ी गर्मजोशी से कैम्प लगवा रहे थे। यह सरासर पार्टी लाईन का उलंघन था या फिर लोगों के साथ दोगली नीति। इस संबंध में पूछे जाने पर भारत भूषण आशू ने एक वाजिब तर्क दिया कि वह अपने वार्ड के लोगों को इधर-उधर भटकते नहीं देख सकते इस लिए उन्होंने कैम्प लगवाने में सहायता की। पार्षद जय प्रकाश ने भी कहा कि वह अपने वार्ड की जनता से सहयोग कर रहे हैं। इन सभी दलीलों में यह सवाल बार बार नज़र अंदाज़ किया जा रहा था कि कांग्रेस इस टैक्स के हक में है या विरोध में। अगर विरोध में है तो वह इस बात का जवाब क्यों नहीं देती कि टैक्स केंद्र ने लगाया या राज्य सरकार ने? शायद इस देश में वोटरों न
से वोट बटोर लेने के बाद उन्हें बेवकूफ बनाना और नैपकिन की तरह फेंक देना अब एक रिवाज बन चूका है।  अगर निकट भविष्य  में केंमें एनडीए या भाजपा की सरकार आ गयी तो यही सवाल अकाली सरकार के सामने भी खड़ा होगा। लोग अवश्य पूछेंगे कि अगर केंद्र ने यह टैक्स लगाया तो आपने अब   इसे हटाने के लिए क्या कदम उठाये?

Thursday, February 28, 2013

एक प्रतिशत की दर से टीडीएस का प्रस्‍ताव

28-फरवरी-2013 14:16 IST
कृषि भूमि में इससे छूट का प्रस्‍ताव
50 लाख रुपये से अधिक मूल्‍य की अचल संपत्तियों के हस्‍तांतरण मूल्‍य पर 1% TDS 

वित्‍त मंत्री पी. चिदम्‍बरम ने आज लोकसभा में वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए पचास लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों के हस्‍तांतरण मूल्‍य पर एक प्रतिशत की दर से टीडीएस का प्रस्‍ताव किया है। श्री चिदम्‍बरम ने कहा कि यह प्रस्‍ताव कृषि भूमि पर लागू नहीं होगा। 

उन्‍होंने कहा कि अचल संपत्तियों में होने वाले लेनदेन का मूल्‍यांकन और रिपोर्टिंग आमतौर पर कम की जाती है। आधे मामलों में संबंधित पक्षों के पैन नम्‍बर भी नहीं दिये जाते। वित्‍त मंत्री ने कहा कि ऐसे लेनदेनों की जानकारी और पूंजी अभिलाभों में सुधार के मद्देनजर टीडीएस को लागू करने का प्रस्‍ताव किया गया है। (PIB)
****मीणा/राजगोपाल/प्रदीप/सुधीर/संजीव/इन्‍द्रपाल/बिष्‍ट/शदीद/सुनील/शौकत/मनोज-