28-फरवरी-2013 14:16 IST
कृषि भूमि में इससे छूट का प्रस्ताव
50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अचल संपत्तियों के हस्तांतरण मूल्य पर 1% TDS
वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने आज लोकसभा में वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए पचास लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों के हस्तांतरण मूल्य पर एक प्रतिशत की दर से टीडीएस का प्रस्ताव किया है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि यह प्रस्ताव कृषि भूमि पर लागू नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अचल संपत्तियों में होने वाले लेनदेन का मूल्यांकन और रिपोर्टिंग आमतौर पर कम की जाती है। आधे मामलों में संबंधित पक्षों के पैन नम्बर भी नहीं दिये जाते। वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे लेनदेनों की जानकारी और पूंजी अभिलाभों में सुधार के मद्देनजर टीडीएस को लागू करने का प्रस्ताव किया गया है। (PIB)
****मीणा/राजगोपाल/प्रदीप/सुधीर/संजीव/इन्द्रपाल/बिष्ट/शदीद/सुनील/शौकत/मनोज-
No comments:
Post a Comment